हरियाणा के रोहतक में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. छात्रा ने अपने ही मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर पर आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला
रोहतक. हरियाणा के रोहतक में मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट की घटना सामने आई है. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई है, जिसके बाद पुलिस टीम ने बिना देरी किये एक्शन लिया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मेडिकल कॉलेज का ही पीजी डॉक्टर बताया जा रहा है. पीड़ित छात्रा का आरोप है कि 16 अगस्त की शाम को आरोपी युवक मेडिकल कैंपस से उसे अगवा करके ले गया था. रात को अम्बाला, चंडीगढ़ घुमाता रहा. 17 अगस्त की शाम तकरीबन साढ़े तीन बजे वापस लाया. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के साथ मारपीट भी की.
पीड़िता ने परिजनों के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ शिकायत की है. पीजीआई थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एनॉटमी विभाग का पीजी स्टूडेंट है. उसका नाम मनिंदर कौशिक बताया जा रहा है. कोलकाता के एक मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ रेप करके हत्या के मामले को लेकर देशभर में पहले से ही आक्रोश है. डॉक्टर्स धरना पर बैठे हैं. यहां भी मामला मेडिकल कॉलेज का ही है, मगर वहां रेप और हत्या की घटना घटी, और यहां पर मारपीट का सामने आया है.
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के मामले के बाद, देशभर में ऐसे कई मामले सामने आ रहे. हरियाण से लेकर यूपी, बिहार और कई अन्य राज्यों में डॉक्टर्स धरने पर हैं और अपनी सुरक्षा की गारंटी मांग रहे हैं. वहीं मुंबई में आज सुबह-सुबह 03:30 बजे सायन अस्पताल की एक महिला डॉक्टर के साथ बदसलूकी और मारपीट की घटना सामने आई है. महिला डॉक्टर ने आरोप लगाते हुए पुलिस को बताया है कि मरीज और उसके परिजनों ने मेरे साथ मारपीट की, और फिर वह मौके से भाग निकले. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.