गुरुग्राम के एंबियंस मॉल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मॉल प्रबंधन के पास धमकी भरा मेल आया, जिसके बाद हड़कंप मच गया. मॉल प्रबंधन ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस बल और बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचा और जांच शुरू कर दी है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर धमकी भरा मेल किसने भेजा?
रुग्राम के एंबियंस मॉल (Ambience Mall) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी ई-मेल के जरिये दी गई. दरअसल, मॉल प्रबंधन के पास मेल आया था, जिसके बाद हड़कंप मच गया. आनन-फानन में सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मौके पर गुरुग्राम पुलिस के साथ ही बम स्क्वॉड दस्ता मौजूद है.
एंबियंस मॉल प्रबंधन के पास जो मेल आया है, उसमें लिखा गया है कि मैंने बिल्डिंग में बम प्लांट कर दिए हैं. बिल्डिंग के अंदर मौजूद हर व्यक्ति मारा जाएगा. आप में से कोई भी बच नहीं पाएगा. आपकी मौत होनी है. मैंने बिल्डिंग में बम इसलिए लगाए क्योंकि मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है. इस हमले के पीछे पैगी और नोरा हैं.