Explore

Search

April 4, 2025 4:56 am

April 4, 2025 4:56 am

हरियाणा में मेयरों और पार्षदों के लिए खुशखबरी, सरकार कर सकती है बड़ा ऐलान

हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा सरकार मेयरों और पार्षदों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है।

हरियाणा डेस्क : हरियाणा निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ गए हैं। इन चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। हरियाणा सरकार मेयरों और पार्षदों के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। सरकार मेयरों और पार्षदों के मानदेय में 25 से 30% की बढ़ोतरी कर सकती है। चुनावी नतीजों से खुश होकर सरकार बजट में इसके लिए प्रावधान कर सकती है।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में भाजपा का कोर वोटर गांवों के मुकाबले शहरों में अधिक है। लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को शहरों में गांवों के मुकाबले ज्यादा वोट पड़ा था। यही वजह है कि शहरों के इस कोर वोटर को भाजपा और मजबूत करना चाहती है।

सरकार मेयरों और पार्षदों को अपने वार्ड व एरिया में काम करवाने के लिए अनुदान राशि मिल सकती है। पार्षद और मेयर काफी समय से इसकी मांग भी कर रहे थे। मनोहर लाल सरकार ने करीब एक साल पहले मानदेय बढ़ाया था। लेकिन मेयर और पार्षद खुश नहीं थे। वे चाहते थे कि मानदेय में और बढ़ोतरी हो। इससे पहले मेयर को 20,500 रुपए मासिक मानदेय मिलता था। सीनियर डिप्टी मेयर का मानदेय 16,500 रुपए, डिप्टी मेयर का मानदेय 13,000 रुपए और पार्षदों का मानदेय 10,500 रुपए था।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर