ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक कुमार पुत्र सतीश कुमार गांव लोअर घलोर, तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा भारतीय सेना में कार्यरत है।
ज्वालामुखी: ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से अभिषेक कुमार पुत्र सतीश कुमार गांव लोअर घलोर, तहसील ज्वालामुखी जिला कांगड़ा भारतीय सेना में कार्यरत है। वह छुट्टी पर घर आया था और 16 अक्तूबर, 2024 को छुट्टी काटने के बाद अपनी ड्यूटी पर निगम की बस से जा रहा था। बारी ब्राह्मणा में उसको आखिरी बार देखा गया है। उन्हें जम्मू में अपनी यूनिट में वापस रिपोर्ट करना था परंतु वह लापता हो गए हैं। उन्हें आखिरी बार सुबह 11:10 बजे बारी ब्राह्मणा (जम्मू) में बस से उतरते हुए देखा गया था। तब से उनका मोबाइल फोन बंद है। जिसकी गुमशुदगी की सूचना उसके पिता ने थाना ज्वालामुखी में दर्ज करवाई है।