महानायक अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया…
भोपाल : महानायक अमिताभ बच्चन की सास और जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी का निधन हो गया। उन्होंने 94 साल की उम्र में भोपाल में अंतिम सांस ली। इंदिरा भादुड़ी लंबे समय से बीमार चल रही थी। उनका इलाज भोपाल के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जहां आज उन्होंने अंतिम सांस ली।
नानी की तबियत खराब होने पर एक्टर अभिषेक बच्चन देर रात भोपाल पहुंच गए थे और बुधवार दोपहर जया बच्चन भी भोपाल पहुंच चुकी है। माना जा रहा है कि पूरी बच्चन फैमिली इंदिरा भादुड़ी के अंतिम संस्कार के लिए भोपाल पहुंचने वाली है।
आपको बता दे कि भोपाल महानायक अमिताभ बच्चन का ससुराल है। इंदिरा भादुड़ी भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित अंसल अपार्टमेंट में अकेले रहती थीं। इंदिरा भादुड़ी के पति तरुण भादुड़ी पत्रकार और लेखक थे। उन्होंने कई अखबारों में काम भी किया था। उनके पति तरुण भादुड़ी का 1996 में निधन हो गया था।