आज सुबह गढ़दीवाला कसबा में बस और कार की भीषण टक्कर
गढ़दीवाला (वरिंदर पंडित): दसूहा होशियारपुर रोड पर आज सुबह गढ़दीवाला कसबा में बस और कार की भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत जबकि बच्चा और अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब कार टूरिस्ट बस में टकराने के बाद एक अन्य कार में टकराई, जिस कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में धामियां निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।