टोहाना में एक बार फिर बंदरो का उत्पात देखने को मिल रहा रहा है। एक बन्दर नेहरू मार्केट स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घुस गया और शिक्षक व छात्राओं को परेशान कर रहा था। बंदर कभी प्रिंसिपल के कमरे में घुस गया तो कभी
टोहाना(अजय): टोहाना में एक बार फिर बंदरो का उत्पात देखने को मिल रहा रहा है। एक बन्दर नेहरू मार्केट स्थित राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में घुस गया और शिक्षक व छात्राओं को परेशान कर रहा था। बंदर कभी प्रिंसिपल के कमरे में घुस गया तो कभी किसी छात्रा के पीछे पड़ जाता है या कभी किसी दूसरे क्लास रूम में घुस जाता, इससे स्कूल में भी डर का माहौल बन गया है। कुछ छात्राएं तो किताब-कॉपी लेकर क्लासरूम मे से ही बाहर आ गई। स्कूल प्रिंसिपल ने इसकी सूचना सहारा रेस्क्यू टीम को दी।
रेस्क्यू टीम के नवजोत सिंह ढिल्लों टीम के साथ पहुंचे। करीब एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद एक बन्दर को पकड़ लिया गया। पकड़े गए बंदर को पिंजरे में बंद किया गया। नवजोत ढिल्लों ने बताया कि नगर पालिका ने टेंडर किसी कंपनी को दिया हुआ है उनका अभियान बंदर पकड़ने का चला हुआ है लेकिन जो बंदर बच गए है वह शहर की तरफ आ गए है। उन्होंने कहा कई बंदर करंट से जख्मी हो गए उनका हमारी संस्था द्वारा इलाज किया जा रहा है जबकि अन्य बंदरो को भी पकड़ने की कवायद कंपनी द्वारा चल रही है।