Explore

Search

April 20, 2025 11:06 am

April 20, 2025 11:06 am

Nuh Police ने 18 साइबर ठगों को पकड़ा: 19 मोबाइल और 36 फर्जी सिम मिले, फर्जी दस्तावेजों से करते थे ठगी

नूंह पुलिस को साइबर ठगों पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने जिला नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नूंह पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश…

नूंह (अनिल मोहनियां) : नूंह पुलिस को साइबर ठगों पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक नूंह के दिशा-निर्देश पर पुलिस ने जिला नूंह में साइबर ठगों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान नूंह पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 18 साइबर ठगों को काबू किया है। जिनके कब्जे से 19 मोबाईल फोन व 36 फर्जी सिम कार्ड सहित अन्य सामान भी बरामद किया।

बताया जा रहा है कि सभी के विरुद्ध नूंह साइबर थाना पुलिस सहित अलग-2 थानों में संबंधित धाराओं में तहत मुकदमे दर्ज किये गये हैं। सभी ठग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ऑनलाइन सामान की खरीद, फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल, फर्जी बैंक खाते, सैक्सटोर्शन, जानकार बनकर ठगी करने, काजू बेचने की लुभावनी एड आदि तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करते थे ।

सोनाक्षी सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक नूंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नूंह पुलिस को देश के अलग-अलग कोनों में साइबर अपराध को अंजाम देने वाले कुछ साइबर ठगों की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। नूंह पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के दिशा-निर्देंशों पर साइबर ठगों को दबोचने के लिए नूंह पुलिस ने जिला नूंह में मंगलवार को एक विशेष ऑपरेशन साईबर आक्रमण अभियान चलाया। जिसमें नूंह पुलिस की अलग-अलग गठित टीमों ने सक्रिय साइबर ठगों के ठिकानों पर छापेमारी कर उन्हें धर दबोचा। आगे बताया कि पहले तकनीकी व गुप्त सूचना के माध्यम से साइबर ठगों की पहचान की गई। इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक नूंह के निर्देश पर इनके ठिकानों को चिन्हित किया गया। जिसके बाद एक विशेष अभियान चलाकर इन पर सभी पर शिकंजा कंसा गया। सभी आरोपियों को पुछताछ के बाद नियमानुसार अदालत में पेश किया जाएगा। साइबर अपराधियों को पकड़ने के लिए भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान जारी रहेगें साथ ही साइबर अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि साइबर अपराधी साइबर ठगी करना छोड दें अन्यथा इस प्रकार के अभियान जारी रहेगें और साइबर ठगों से नूंह पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर