Explore

Search

December 23, 2024 4:59 pm

December 23, 2024 4:59 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Haryana: स्कूल में बच्चों ने किया ऐसा कांड, मरते-मरते बचा अध्यापक…शिक्षा विभाग की उड़ी नींद

गांव बापोड़ा के सरकारी स्कूल में अज्ञात ने शिक्षिक की कुर्सी के नीचे पटाखा लगा दिया, जो स्कूल टाइम में फूट गया। इसकी वजह से धमाके की आवाज के साथ कुर्सी टूट गई और शिक्षिका को हलकी सी चोट आई। गनीमत यह रही कि शिक्षिका

भिवानी: गांव बापोड़ा के सरकारी स्कूल में अज्ञात ने शिक्षिक की कुर्सी के नीचे पटाखा लगा दिया, जो स्कूल टाइम में फूट गया। इसकी वजह से धमाके की आवाज के साथ कुर्सी टूट गई और शिक्षिका को हलकी सी चोट आई। गनीमत यह रही कि शिक्षिका को ज्यादा चोट नहीं लगी। हालांकि एकदम इस तरह की धमाके की आवाज से शिक्षिका भयभीत जरूर हो गई, लेकिन उक्त घटना ने शिक्षा विभाग की नींद जरूर उड़ा दी।

जानकारी अनुसार सुबह पौने आठ बजे के आसपास 12वीं क्लास के एक कमरे में तेज धमाके के साथ पटाखा बजा। धमाके की आवाज सुनकर अन्य शिक्षक उस कमरे की तरफ लपके, जिस कमरे से धमाके की आवाज आई थी। शिक्षकों के मुताबिक जिस कुर्सी पर शिक्षिका बैठी थी, वह कुर्सी नीचे से टूटी हुई थी और शिक्षिका कुर्सी के पास खड़ी थी। कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं था। मामले की जानकारी मिलते ही स्कूल के प्राचार्य ने इस बारे में गांव के सरपंच सुग्रीव को सूचना दी तो सरपंच व गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए।

वहीं गांव के सरपंच सुग्रीव ने बताया कि आज सुबह उनको स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से सूचना मिली थी कि शिक्षिका की कुर्सी के नीचे पटाखा फोड़ दिया। सूचना के बाद वे स्कूल पहुंचे तो वास्तव पटाखा फोड़ा हुआ मिला। फिलहाल गांव के मौजिज लोग तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने स्तर पर मामले की जांच कर रहे है।जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि किस तरह का पटाखा फोड़ा गया और पटाखा फोड़ने वाला कौन था।

 

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad