Explore

Search

December 23, 2024 5:38 pm

December 23, 2024 5:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

Haryana में अब सुरक्षित होगा महिलाओं का सफर, पुलिस ने शुरू की ट्रिप मॉनिटरिंग सेवा

अब प्रदेश की बहन बेटियां, बिना किसी डर के दिन और रात किसी भी समय यात्रा कर सकेंगी। प्रदेश पुलिस बहन-बेटियों की निगेहबानी के लिए तैनात रहेगी

फतेहाबाद : अब प्रदेश की बहन बेटियां, बिना किसी डर के दिन और रात किसी भी समय यात्रा कर सकेंगी। प्रदेश पुलिस बहन-बेटियों की निगेहबानी के लिए तैनात रहेगी। प्रदेश पुलिस की ओर से ऐसी योजना तैयार की गई है जिससे न तो यात्रा कर रही बहन-बेटियों को डर रहेगा और न ही उनके परिजनों की सुरक्षा की कोई चिंता। महिलाओं को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए प्रदेश पुलिस की ओर से ट्रिप मॉनिटरिंग शुरु की है जिसके तहत अब कैब/ऑटो में यात्रा कर रही महिलाओं पर पुलिस नजर रखेगी और ट्रेवल कर रही महिला की सुरक्षा को लेकर जरा सा अंदेशा अगर पुलिस को हुआ तो तुरंत पुलिस सहायता के लिए मौके पर पहुंच जाएगी।

इतना ही नहीं यात्रा शुरु होने से लेकर गंतव्य तक पहुंचने तक पुलिस कंट्रोल रूम से हर आधे घंटे, घंटे बाद यात्रा कर रही महिला को फोन कर उसका कुशलक्षेम भी जाना जाएगा। फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने योजना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना उन महिलाओं, बहन-बेटियों को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है जो कामकाजी अथवा पढ़ने वाली बेटियां हैं और अक्सर अकेली यात्रा करती हैं। उन्होंने बताया कि इसका उद्देश्य बेटियों को सुरक्षित माहौल देना है ताकि वे बिना किसी डर के बेखौफ कर यात्रा कर सकें।

एसपी ने बताया कि रात में कैब, ऑटो में सफर करने वाली महिलाएं 112 पर फोन कर ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा ले सकती है। एसपी ने बताया कि कैब या ऑटो बीच में रुकता है या फिर रूट में बदलाव होता है, तभी पुलिस महिला को फोन कर जानकारी हासिल करेगी। कुछ भी गलत होने पर सबसे पास स्थित पुलिस के इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल को भेजा जाएगा। इसके अलावा यात्री द्वारा साझा किए गए आपातकालीन नंबर पर भी संपर्क किया जाएगा। महिला का सफर सुरक्षित पूरा होने के बाद पुलिस फोन कर जानकारी लेगी। इस सुविधा से महिला के परिजनों को भी परेशान नहीं होना पड़ेगा और महिला भी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि महिलाओं को ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा के बारे में फतेहाबाद पुलिस में तैनात महिला पुलिसकर्मी जगह जगह जाकर महिलाओं को जागरूक कर रही है।

ऐसे काम करेगी यह सुविधा  

इस सुविधा लेने के लिए महिला को सबसे पहले 112 पर फोन करना होगा। अपना और अपनी यात्रा से संबंधित विवरण दर्ज करवाना होगा। सभी जानकारी देने के बाद महिला का ट्रिप शुरू होगा। हरियाणा पुलिस जीपीएस के माध्यम से महिला की लोकेशन को मॉनिटर करेंगी। यात्रा के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा फोन के माध्यम से उसका कुशलक्षेम पूछा जाएगा, अगर किसी कारण वश यात्रा कर रही महिला फोन नहीं उठाती तो एक निश्चित समय के बाद पुलिस ईआरवी (एमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल) तुरंत लोकेशन ट्रेस करते हुए उस तक पहुंच जाएगी।

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad