Explore

Search

April 20, 2025 12:10 am

April 20, 2025 12:10 am

हरियाणा में सात डॉक्टर पर गिरी गाज, इन डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन हुए रद्द… जानिए वजह

हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 7 डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें से पांच के रजिस्ट्रेशन भी कर दिए है। इन सभी डॉक्टरों ने फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके काउंसिल को रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई किया था। अब इन सभी के खिलाफ एफआईआर

चंडीगढ़:  हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने 7 डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिनमें से पांच के रजिस्ट्रेशन भी कर दिए है। इन सभी डॉक्टरों ने फर्जी डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करके काउंसिल को रजिस्ट्रेशन के लिए एप्लाई किया था। अब इन सभी के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। मामले की जानकारी डीजीएचएस डॉक्टर मनीष बंसल और डॉक्टर कुलदीप को भी दे दी गई है। काउंसिल के चेयरमैन डॉक्टर आरके अनेजा की तरफ से पुलिस को एफआईआर के लिए लेटर भी लिख दिया गया है।

हरियाणा मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर मनदीप सचेदवा का कहना है कि फर्जी एनओसी के बल पर डॉक्टर्स ने आवेदन किया था। इस मामले में डॉक्टर प्रवेश कुमार, डॉक्टर अंकित त्यागी, डॉक्टर शत्रुघन यादव, डॉक्टर प्रदीप कुमार जयसवाल और डॉक्टर कुनाल की एनओसी फर्जी पाई गई है। हेल्थ मिनिस्टर आरती राव के निर्देश के बाद हरियाणा मेडिकल काउंसिल ने मामले की जांच की गई है।

काउंसिल की तरफ हर एनओसी की जांच की जाती है। जांच के बाद ही डॉक्टरों को रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र भी जारी किया जाता है। हरियाणा मेडिकल काउंसिल के अधिकारियों का कहना है कि एनओसी फर्जी पाए जाने पर डॉक्टर भी फर्जी होता है। काउंसलिंग का कहना है कि गलत लोगों को एनओसी कौन जारी करता है, इसकी पूरी जांच की जाएगी। HMC ने कार्रवाई करते हुए पांच डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया है। अन्य दो डॉक्टर्स के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर