हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू कश्मीर में स्कूल में तिलक लगाकर आए बच्चों को टीचर द्वारा प्रताड़ित करने के मामले में कहा कि “हमारे देश के संविधान हर आदमी को अपने..
चंडीगढ़ (कुलदीप) : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने जम्मू कश्मीर में स्कूल में तिलक लगाकर आए बच्चों को टीचर द्वारा प्रताड़ित करने के मामले में कहा कि “हमारे देश के संविधान हर आदमी को अपने धर्म की पालना करने की इजाजत देता है और ऐसे किसी को रोका नहीं जा सकता”।
प्रजातंत्र में जनता के फैसले का करना होता है स्वीकार- विज
विज ने कहा कि ईवीएम को लेकर अब सभी विपक्षी पार्टियों कांग्रेस के साथ आ गई है जिस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कि अब इन्होंने हार को हार न मान कर जो कि प्रजातंत्र में जनता के फैसले को स्वीकार करना होता है। उन्होंने कहा कि अब ये बहाने बना रहे है कोई कहता है मेरी स्याही गिर गई थी कोई कहता है मेरी कलम टूट गई थी। इस लिए मैं पेपर नहीं दे सकता वास्तविकता तो ये है कि जनता ने इनको नकार दिया।
केजरीवाल झूठ की मशीन गन- विज