Explore

Search

April 19, 2025 5:34 pm

April 19, 2025 5:34 pm

Union Budget पर कुमारी शैलजा ने उठाए सवाल, बताया- खोखला और दिखावे वाला बजट

नरवाना पहुंचीं कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार के बजट को खोखला और दिखावे वाला बजट करार दिया

नरवाना : मोदी सरकार के आम बजट को लेकर जहां भाजपा के नेता इसे विकसित भारत का बजट बता रहे हैं। वहीं विपक्ष लगातार सवाल उठा रहा है। नरवाना पहुंचीं कांग्रेस की सांसद कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार के बजट को खोखला और दिखावे वाला बजट करार दिया।

शैलजा ने कहा कि, देश का असली मुद्दा, जो अर्थव्यवस्था से जुड़ा हुआ है उसकी कहीं भी बजट में जिक्र तक नहीं है, ना तो बजट में महंगाई पर राहत दी गई, और ना ही बढ़ती बेरोजगारी को कम करने का कोई प्रयास किया गया है। इतना ही नहीं, सैलजा ने यह भी कहा कि देश का किसान मोदी सरकार के बजट की ओर से टकटकी लगाए देख रहा था कि सरकार MSP पर कोई फैसला लेगी, लेकिन किसान समेत देश के हर वर्ग को सरकार ने सिर्फ बातों में ही उलझाकर रख दिया।

वहीं, कुमारी शैलजा ने कहा कि, बजट में हरियाणा को कुछ भी नहीं मिला। ऐसा लगता है कि हरियाणा में बैठे भाजपा के नेता, विधायक, सांसद और खुद मुख्यमंत्री अपने केंद्रीय नेतृत्व से हरियाणा के हक की लड़ाई तक नहीं लड़ पा रहे हैं, और ना ही कुछ मांग पा रहे हैं, ऐसे में मोदी सरकार के इस बजट से ग्रामीण आंचल और देश के गरीब लोग काफी निराश हैं।

शैलजा ने कहा कि बजट में हरियाणा भी खाली रहा। कहीं भी कोई हरियाणा का नाम नहीं आया कोई तोहफा देंगे कोई इंडस्ट्री सरकारी हिसाब से भारत सरकार कुछ यहां पर प्रोजेक्ट थे। ऐसा लगता है कि जो यहां के नेता है वह अपने केंद्रीय नेतृत्व से हरियाणा के हक की लड़ाई लड़ ही नहीं सकते हैं और कुछ मांग भी नहीं रख सकते हैं।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर