Explore

Search

December 23, 2024 4:14 am

December 23, 2024 4:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

जेडीयू नेता संजय झा ने दिया चौंकाने वाला बयान, बोले – ‘BJP के साथ कोई टकराव नहीं, लेकिन हम…’ – JDU working president Sanjay Kumar Jha gave big statement after reaching patna says No confrontation with BJP but we want to expand

पटना. जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने गुरुवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया कि बिहार को विशेष दर्जा देने के लिए उनकी पार्टी की ओर से बनाए जा रहे दबाव से केंद्र की एनडीए सरकार के साथ टकराव पैदा हो सकता है. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे राज्यसभा सदस्य झा ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी. पार्टी दूसरे राज्यों में भी अपना जनाधार मजबूत करेगी.

कभी बीजेपी में रहे झा ने कहा, ‘कई लोगों को उम्मीद है कि पिछले सप्ताह पार्टी की ओर से पारित किए गए प्रस्ताव के चलते केंद्र के साथ टकराव होने जा रहा है लेकिन ऐसे लोगों को निराशा होगी.’

जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार ने जब से झा को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष पर नियुक्त किया है, तभी से यह माना जा रहा है कि वह अपने वरिष्ठ सहयोगी दल के साथ अच्छा संबंध चाहते हैं. झा ने कहा, ‘प्रस्ताव ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हम मदद चाहते हैं चाहे वह विशेष दर्जे के रूप में हो या विशेष पैकेज के रूप में. प्रधानमंत्री हमारी चिंताओं के प्रति संवेदनशील हैं. अगले पांच साल में बिहार विकसित राज्यों में शामिल होगा और इसके लिए उसे पर्याप्त केंद्रीय सहायता मिलेगी.’

‘टाइगर अभी जिंदा है’
बिहार के पूर्व मंत्री झा ने बॉलीवुड फिल्म का डायलॉग ‘टाइगर अभी जिंदा है’ भी बोला और इस बात पर जोर दिया कि बुजुर्ग हो चुके मुख्यमंत्री ने हाल के लोकसभा चुनाव में अपनी ताकत साबित की है. जेडीयू नेता ने कहा, ‘मीडिया का एक वर्ग कह रहा था कि नीतीश कुमार का दौर खत्म हो गया, वह उनके नेतृत्व को कम करके आंक रहा था जिसने बिहार की कायापलट की. पहले उसे बिहार को शासन की दृष्टि से कठिन राज्य के रूप में देखा जाता था. चुनाव में उन्हें वास्तविकता पता चली.’

जेडीयू ने बिहार में 12 लोकसभा सीट जीती हैं. बीजेपी भाजपा भी राज्य में इतनी ही सीट पर विजय रही. टीडीपी के बाद जेडीयू एनडीए में बीजेपी की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी इस चुनाव में अपने बलबूते बहुमत हासिल नहीं कर पाई और वह केंद्र में सरकार गठन के लिए अपने सहयोगियों पर आश्रित हो गई.

‘आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर करेगी जेडीयू’
झा ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव में बिहार में 243 विधानसभा क्षेत्रों में से 177 में एनडीए आगे रहा. नीतीश कुमार के नेतृत्व में गठबंधन को अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 2010 के अपने रिकॉर्ड से बेहतर करने की आस है. 2010 में हमने विधानसभा में 200 से अधिक सीट जीती थी.’

उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा बिहार में नीतीश कुमार के प्रदर्शन को शासन के मॉडल के रूप में पेशकर हम अन्य राज्यों में अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश करेंगे.’ जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा, ‘हम झारखंड और उत्तर प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में तथा दिल्ली एवं पूर्वोत्तर के सुदूर राज्यों में भी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.’

Tags: Bihar News, Bihar politics, PATNA NEWS

Source link

Author:

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad