बसपा और इनेलो की आने वाली दो अगस्त को होने वाली रैली के लिए रेस्ट हाउस मे मीटिंग हुई और रैली को सफल बनाने के लिए रूप रेखा बनाई गयी।बसपा और इनेलो की Kurukshetra मे दो अगस्त को रैली मे बसपा नेता आकाश आनंद और इनेलो नेता अभय चोटाला मुख्य अथिति रहेंगे।
इस रैली को सफल बनाने के लिए बसपा के मुख्य पधादीकारिओं ने मीटिंग मे भाग लिया।मीटिंग में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंचार्ज हल्का रादोर बृहपाल जी,ज़िला अदायक्ष राहुल फ़िरोज़पुर,हल्का अदायक्ष अविनाश ह्रगढ़,मंजु शर्मा ज़िला महासचिव हल्का रादोर,निर्मल सिंह,मनीष फ़तहगढ़,गोल्डी फ़िरोज़पुर ने अपने अपने विचार रखे और रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया।