टोहाना से भूना मार्ग पर बसों की संख्या कम होने के चलते छात्र-छात्राओं को जान को जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है।
टोहाना : टोहाना से भूना मार्ग पर बसों की संख्या कम होने के चलते छात्र-छात्राओं को जान को जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। इस बारे में आम जनता ने महकमे के मंत्री अनिल विज व प्रदेश सरकार से इस मसले पर संज्ञान लेने की गुहार लगाई है ताकि कोई हादसा ना हो।
टोहाना बस अड्डा इंचार्ज विनोद कुमार की मानें तो इस रूट पर बसों की संख्या कम होने के चलते बच्चों को इस तरह की परेशानी सामने आती है, लेकिन जो वीडियो वायरल हो रहा है वह हरियाणा रोडवेज की बस का नहीं है वह प्राइवेट बस का है। इस रूट पर बसों की संख्या बढ़ाने को लेकर आरटीओ फतेहाबाद से कई बार पत्राचार किया गया है, जिस पर उनके द्वारा मौखिक निर्देश दिए जाते है, लेकिन लिखित मंजूरी न मिलने के चलते बसों की कमी की संख्या बनी हुई है।
आपको बता दें कि इस रूट पर बसों की संख्या कम होने के चलते छात्र-छात्राओं को मजबूरन बस की खिड़कियों या छत पर बैठकर टोहाना में आना पड़ता है। ऐसी स्थिति के कारण रास्ते में कभी भी कोई हादसा हो सकता है। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, परिवहन मंत्री अनिल विज को इस मामले पर संज्ञान लेना चाहिए ताकि छात्र-छात्राओं की वेशकीमती जान को बचाया जा सके, क्योंकि हादसा होने के बाद सरकार व प्रशासन एक्शन में आते हैं। उससे पहले किसी का जिस तरफ से ध्यान नहीं जाता।
