हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाई गई है। जिला प्रशासन ने जलाभिषेक यात्रा को लेकर यह फैसला लिया है। इंटरनेट सेवाएं आज शाम 6 बजे से लेकर 22 जुलाई शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
HIGHLIGHTS
- इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम 6:00 बजे से लेकर 22 जुलाई शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी
- पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह कदम उठाया
- जलाभिषेक यात्रा के दौरान पुलिस ने भारी वाहन चालकों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की
हरियाणा हैडलाइन , नूंह। हरियाणा के मेवात जिले के नूंह में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट संवाओं पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बल्क एसएमएस भेजने पर भी पाबंदी लगाई गई है। जिला प्रशासन ने ब्रज मंडल जलाभिषेक यात्रा से पहले को यह फैसला लिया है। इंटरनेट सेवाएं रविवार शाम 6:00 बजे से लेकर 22 जुलाई शाम 6 बजे तक बाधित रहेगी। पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन ने यह कदम उठाया है।
हरियाणा के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अनुराग रस्तोगी के एक आदेश के अनुसार, जिले में इंटरनेट सेवा रविवार शाम 6 बजे से सोमवार शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगी। आदेश में कहा गया है कि नूंह जिले में तनाव, आंदोलन, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और शांति और सौहार्द में खलल पैदा होने की आशंका है। ऐसे में इंटरनेट पर रोक लगाई गई है। यह पाबंदी वॉट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर आदि जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से गलत सूचना और अफवाहों के प्रसार को रोकने के लिए किया गया।