इलेक्शन कमीशन ने वेबसाइट अपडेट करना किया बंद
पिछले 2 घंटे से कछुए की गति से अपडेट हो रही है वेबसाइट
काउंटिंग धीमी करके कोई खेल करने की फिराक में है बीजेपी और इलेक्शन कमीशन
हुड्डा, चौ. उदयभान और दीपेंद्र हरियाणा के सभी काउंटिंग सेंटर का करेंगे दौरा
तीनों ने मंगवाए अलग-अलग हेलिकॉप्टर
पंचकूला, इंद्री, नरवाना, थानेसर, आदमपुर, दादरी, कलानौर, बवानी खेड़ा, होडल समेत कई सीटों पर कांग्रेस आगे या बेहद कम मार्जिन
लेकिन इलेक्शन कमीशन अभी भी आधे राउंड की कांउंटिग दिखाकर बीजेपी को बढ़त में दिखा रहा है
कांग्रेस के करीब 10 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं
लेकिन अब तक इलेक्शन कमिशन की वेबसाइट पर काउंटिंग चालू दिखाई जा रही है