Explore

Search

December 28, 2024 3:35 am

December 28, 2024 3:35 am

लेटेस्ट न्यूज़

“वह ऐसे उद्योगपति थे जो हमेशा औरों के लिए जिए”…तेजस्वी ने रतन टाटा के निधन पर व्यक्त की शोक संवेदना

तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘मानवीय मूल्यों एवं परोपकार में गहरी आस्था रखने वाले बड़े उद्योगपति, विजनरी लीडर, ईमानदारी, नैतिकता, दयालुता और सछ्वावना की मिसाल रतन टाटा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त…

पटना: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष एवं राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने उद्योगपति पद्म विभूषण रतन एन. टाटा (Ratan N. Tata) के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है।

तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘मानवीय मूल्यों एवं परोपकार में गहरी आस्था रखने वाले बड़े उद्योगपति, विजनरी लीडर, ईमानदारी, नैतिकता, दयालुता और सछ्वावना की मिसाल रतन टाटा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं।”

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह ऐसे उद्योगपति थे जो हमेशा औरों के लिए जिए। उन्होंने अनुकरणीय जीवन जिया। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें। उल्लेखनीय है कि प्रसिद्ध उद्योगपति एवं टाटा संस के पूर्व अध्यक्ष पद्म विभूषण रतन एन टाटा का बुधवार देर रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। टाटा का जन्म 28 दिसंबर 1937 को हुआ था।

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad