चंडीगढ़ (कुलदीप ) : हरियाणा की नई सरकार के शपथ ग्रहण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह को भव्य व यादगार बनाने के लिए पूर्व सांसद संजय भाटिया को जिम्मेदारी सौंपी है।
बताया जा रहा है कि शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला में होगा जबकि अभी जगह फाइनल नहीं हुई। फाइनल तारीख प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने पर घोषित होगी। संजय भाटिया ने पंचकूला में अफसरों के साथ तैयारी को लेकर चर्चा की। एडीजी सीआईडी आलोक मित्तल, पंचकूला पुलिस कमिश्नर शिबास कविराज, डीसी यश गर्ग मौजूद रहे।