देहरादून: उत्तराखंड की केदानराथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर इसकी घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे। वहीं 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।
बता दें कि यह सीट केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद खाली हो गई थी। अब इस सीट उपचुनाव होना है। वहीं चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है।