Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को रोशनी के त्योहार दीपावली से पहले अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दीपावली से पहले राज्य सरकार के सभी…
Lucknow News: उत्तर प्रदेश सरकार के कर्मचारियों को रोशनी के त्योहार दीपावली से पहले अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा। इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने दीपावली से पहले राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को वेतन भुगतान के आदेश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आदेश में कहा गया है कि 31 अक्टूबर को दीपावली, 2 नवंबर को गोवर्धन पूजा और 3 नवंबर को भाई दूज एवं चित्रगुप्त जयंती के अवकाश के चलते राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान एवं शहरी निकाय के कर्मचारियों को वेतन एवं पेंशन भोगियों का भुगतान 30 अक्टूबर को कर दिया जाए।
पुलिस कर्मियों के भत्ते में बढ़ोत्तरी करेगी योगी सरकार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर बीते सोमवार को सुरक्षा बलों के लिए अगले वित्त वर्ष में विभिन्न मदों में 115 करोड़ रुपये खर्च करने की घोषणा की। रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में योगी ने वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की वृद्धि, बैरक में रहने वाले आरक्षियों के पुलिस अकोमोडेशन अलाउंस में 25 प्रतिशत की वृद्धि और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेलकूद में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, आहार समेत अन्य मदों के लिए अगले वित्तीय वर्ष के बजट में 10 करोड़ रुपये बढ़ाने की घोषणा की। इन घोषणाओं पर प्रदेश सरकार 115 करोड़ रुपए का खर्च वहन करेगी।