अगर आप भी कनाडा जाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए अहम खबर है।
पंजाब डेस्कः अगर आप भी कनाडा जाने के इच्छुक हैं तो आपके लिए अहम खबर है। दरअसल, युवा पीढ़ी में सुनेहरी भविष्य के लिए विदेश जाने के सपने का बहुत लोग नाजायज फायदा उठाते है। चंद पैसों की खातिर वह बच्चों का भविष्य दांव पर लगाने पर भी गुरेज नहीं करते। IGI पुलिस द्वारा ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया गया है।
दरअसल, कनाडा के फर्जी वीजा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए आई.जी.आई. पुलिस ने दो महिलाओं समेत आधा दर्जन एजेंटों और एक यात्री को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान प्रतीक शाह उर्फ अभिजीत, गौरव, नितिन शर्मा, सरबजीत कौर उर्फ सिमरप्रीत कौर, गगनदीप उर्फ माही, कुलदीप और रीना कौशल के रूप में हुई है। इन्हें गुजरात, हरियाणा और पंजाब से गिरफ्तार किया गया है।