Explore

Search

December 23, 2024 2:21 pm

December 23, 2024 2:21 pm

लेटेस्ट न्यूज़

स्वास्थ्य विभाग का कारनामा: नैगेटिव महिला को 3 साल से खिलाई जा रही थी HIV पॉजिटिव की दवाई

पंचकूला में एच.आई.वी. से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसके बाद एक परिवार की जिंदगी तो पूरी तरह से बदल ही गई है।

पंचकूला : पंचकूला में एच.आई.वी. से जुड़ा चौंकाने वाला मामला सामने आया है। इसके बाद एक परिवार की जिंदगी तो पूरी तरह से बदल ही गई है। वहीं उसके साथ ही सैक्टर-6 स्थित जनरल अस्पताल और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि जिस महिला को एच.आई.वी. पॉजिटिव बताकर पिछले 3 सालों से मैडीसन दी जा रही थी, वह अब डिलीवरी दौरान नैगेटिव आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि एच.आई.वी. पॉजिटिव आने के बाद उक्त महिला को परिवार से लेकर समाज तक सभी जगहों पर सवालों के साथ-साथ परेशानी का सामना करना पड़ा।

स्वास्थ्य विभाग की गलती के कारण 3 साल झेली परेशानी

स्वास्थ्य विभाग की एक गलती के कारण इस महिला ने 3 सालों तक मानसिक परेशानी झेली है। अपने ही परिवार के सामने संदेह के घेरे में आ गई जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाने वाली एच आई वी की मैडीसन के कारण भी उनकी बॉडी में दिक्कत हुई है। इस मामले में महिला के सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद पी जी आई ने भी टैस्ट किया। वहां भी महिला की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। असल में 3 साल पहले महिला के पति एचआईवी पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद महिला के सैंपल लिए गए और महिला को भी एच आई वी पॉजिटिव बताया गया। दम्पति के परिवार, जानकारों कोइस बात का पता चल गया था। ऐसे में उनका सामाजिक तौर पर आना-जाना प्रभावित हुआ।

महिला के सैंपल रोहतक पी. जी.आई. भेजे

अब इस मामले में सैक्टर-6 जनरल अस्पताल प्रबंधन पल्ला झाड़ रहा है। जनरल अस्पताल के डॉक्टर्स की ओर से चंडीगढ़ पीजी आई रिपोर्ट को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया जा रहा है। ऐसे में महिला के सैंपलों को रोहतक पीजीआई भेजा गया है। वहां से अब रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है।

Leave a Comment

Read More

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
best business ideas in Hyderabad